अजमेर: राजस्थान की वसुंधरा सरकार में मंत्री और भाजपा नेता शंभू सिंह खेतासर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में बीजेपी नेता दिवार पर पेशाब करते दिख रहे हैं। जहां शंभू सिंह पेशाब कर रहे हैं, उसी दिवार पर सीएम वसुंधरा राजे का एक पोस्टर भी लगा हुआ है।
खुले में पेशाब करते दिखाई दिए राजस्थान के मंत्री फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शंभू सिंह खेतासर की किरकिरी होने लगी। जिस पर शंभू सिंह ने कहा कि हमारे यहां खुले में पेशाब करने की पुरानी परंपरा रही है। हालांकि उन्होंने सीएम के पोस्टर के पास पेशाब करने की घटना से साफ तौर से नकारा है।
अपने बचाव में बीजेपी मंत्री ने कहा कि खुले में शौच से कई बीमारियां होती हैं, जबकि खुले में पेशाब करना कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है, जब तक इसे एकांत मे किया जाए। शंभू सिंह खेतासर ने कहा, ‘जिस इलाके में मैंने पेशाब किया, वह जगह पूरी तरह एकांत थी।
@BJP4Rajasthan cabinet minister of Shambhu Singh Khetasar Explaining #SwachhBharat mission to CM of Rajasthan. pic.twitter.com/Eax2XN3Gjp
— Aakash Taywade (@AakashTaywade) October 7, 2018
इस तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाया जाने लगा। कई लोगों ने बीजेपी मंत्री की तीखी आलोचना भी की जिसके बाद खातेसर स्वच्छ भारत अभियान का बचाव करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना और पेशाब करना दो अलग-अलग चीजें हैं।
BJP cabinet minister from Rajasthan Shambu Singh Khetasaar peeing over BJPs swaach Bharat Abhiyan .. Vasundhara has not face left to show. pic.twitter.com/8gfGVuUdzW
— LeeMi (@beinghuman2810) October 7, 2018
बता दें कि शंभू सिंह ने जहां पेशाब किया वही पास में बीजेपी की चुनावी रैली चल रही थी। उस रैली में लगभग ढ़ाई लाख लोग मौजूद थे।